Site icon News Ganj

अपने गाने से करोड़ों दिल पर राज सोनू की, जानें कहां से हुई थी करियर की शुरूआत

बॉलीवुड डेस्क। मशहूर गायक कुमार सानू 62 की उम्र में 40 के लगते हैं। आज कुमार सानू का जन्मदिन है। उनके  गाने आज भी उतने ही जवां हैं जितने पहले हुआ करते थे। सानू के गाने करोड़ों दिल पर राज करते हैं। 90 के दशक में हिंदी फिल्मों के उन्होंने एक से एक बेहतरीन गाने गाए। उनकी आवाज सीधे दिल पर जाकर असर करती है।

ये भी पढ़ें :-एक्ट्रेस को चुसा हुआ आम न होकर हरा-भरा होना चाहिए ऐसा कहने पर ट्रोल हुए अक्षय 

आपको बता दें स्टेज से अपने करियर की शुरूआत करने वाले कुमार सानू का असली नाम केदारनाथ भट्टाचार्य है इनका जन्म 20 अक्टूबर 1957 को कोलकाता में हुआ। उनके पिता पशुपति भट्टाचार्य वादक और संगीतकार थे।

ये भी पढ़ें :-बिग बी ने अस्पताल से आते ही ट्वीट कर लिखी दिल की बात 

जानकारी के मुताबिक कुमार सानू की किस्मत साल 1990 में फिल्म ‘आशिकी’ से चमकी। बेहतरीन संगीत से सजी इस फिल्म की जबरदस्त कामयाबी ने न सिर्फ हीरो राहुल राय, गीतकार समीर और संगीतकार नदीम-श्रवण को शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया बल्कि पार्श्वगायक कुमार शानू को फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान दिला दी।

Exit mobile version