Site icon News Ganj

देश में बारिश का कहर, बिहार में डूबे नेताओं के घर, पासवान परिवार घर छोड़ होटल पहुंचा

New Delhi: LJP chief and Union Minister Ram Vilas Paswan with his wife Reena Paswan and son Chirag Paswan having lunch at their residence in New Delhi on Wednesday after the end of campaigning for fifth phase of Bihar polls . PTI Photo (PTI11_4_2015_000190A)

नई दिल्ली। बारिश के कहर से यूपी बिहार बेहाल हो गया है। बिहार का आलम यह है कि पूरे पटना शहर में पानी भर जाने के कारण कई नेता और मंत्रियों के बंगले डूब गये हैं। जिस कारण लोकजनशक्ति पार्टी के नेता राम विलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान घर छोड़कर होटल में रुके हुए हैं।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि देश में 1994 के बाद इस मानसून में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने इसे ‘सामान्य से अधिक बताया। मानसून सोमवार को आधिकारिक रूप से तो समाप्त हो गया लेकिन यह देश के कुछ हिस्सों के ऊपर अभी भी सक्रिय है।

यह भी पढ़ें..मारुति ने लॉन्च की सबसे सस्ती कार, मंदी की भरपाई हो पायेगी?

मौसम विभाग के 36 उपमंडलों में से दो..पश्चिम मध्य प्रदेश और सौराष्ट्र एवं कच्छ..में ”काफी अधिक वर्षा दर्ज की गई। बिहार में बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि राज्य सरकार ने वायुसेना से पानी में डूबे स्थानों में खाने के पैकेट तथा अन्य सामग्रियां गिराने के लिए एक हेलीकॉप्टर भेजने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें..सपनों के घर में प्रियंका का गृहप्रवेश, तीन बीघा ज़मीन पर बना है यह आशियाना

Exit mobile version