Site icon News Ganj

आईसीसी वर्ल्ड कप टी-20: बारिश ने फेरा पानी भारत-पाकिस्तान का वॉर्मअप मैच रद्द

भारत-पाकिस्तान का वॉर्मअप मैच

भारत-पाकिस्तान का वॉर्मअप मैच

नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला वार्मअप मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है। ब्रिसबेन में होने वाले इस मैच में टॉस तक नहीं हो सका और बिना एक गेंदे फेंके ही इस मुकाबले को रद्द करना पड़ा है।

तेज बारिश और मैदान गीला होने के चलते इस मैच को मजबूरन रद्द करना पड़ा

बता दें कि दोनों टीमों के बीच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे से वार्मअप मैच शुरू होना था, लेकिन तेज बारिश और मैदान गीला होने के चलते इस मैच को मजबूरन रद्द करना पड़ा। इससे आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए दोनों टीमों को एक झटका जरूर लगा है। ऐसे में दोनों टीमों की तैयारी अधूरी रह गई। हालांकि, दोनों टीमों को अभी एक-एक वार्मअप मैच दूसरी टीमों से खेलना है।

स्वराज सेनानी सम्मेलन परिवर्तन कुंभ शुरू, झांकियां बनीं आकर्षण का केंद्र 

अब भारत को दूसरा वार्मअप मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 18 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं, पाकिस्तान को अपना दूसरा वॉर्मअप मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। बता दें कि भारत का आईसीसी वर्ल्ड कप टी-20 2020 में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ 21 फरवरी को होना है। वहीं, 24 फरवरी को भारतीय महिला टीम बांग्लादेश के खिलाफ भिड़ेंगी।

Exit mobile version