Site icon News Ganj

रेलवे का बड़ा ऐलान, दिवाली से पहले कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिन का बोनस

नई दिल्ली। दिवाली से पहले रेलवे ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए बड़ा ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बोनस पर फैसला हो गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि  78 दिनों के बोनस को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। रेलवे के कर्मचारियों को दशहरे के पहले ही बोनस का भुगतान होगा। आपको बता दें कि हर साल 78 दिन का वेतन बोनस के तौर पर दिया जाता है। रेलवे के करीब 11.56 लाख नॉन गैजेटेड कर्मचारियों को इससे फायदा होगा।

11.56 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

सूत्रों का कहना है इस बार रेलवे के प्रति कर्मचारी को 18000 रुपये बोनस के तौर पर मिल सकते है। वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अनुराग ठाकुर ने बताया कि बोनस आमतौर पर 72 दिन का मिलता है। लेकिन सरकार 78 दिन का बोनस दे रही है। 11.56 लाख कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कुल 1985 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Exit mobile version