नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता का मामला एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है। जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते सुनवाई करेगा। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली पीठ दिल्ली के नागरिकों जय भगवान गोयल और चंदर प्रकाश त्यागी की याचिका पर सुनवाई कर रही थी।
ये भी पढ़ें :-चुनाव प्रचार पर बैन लगने के बाद साध्वी प्रज्ञा ने अपनाया योगी का ‘स्टाइल’
आपको बता दें याचिका में कहा गया है कि गृह मंत्रालय राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर मिली शिकायत पर जल्द कार्रवाई करे और राहुल को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार दिया जाए। मतदाता सूची से नाम भी हटे। राहुल गांधी की नागरिकता का मुद्दा 2015 के दिसंबर में भी सुप्रीम कोर्ट ले जाया गया था. तब कोर्ट ने नागरिकता के संबंध में पेश किए गए सबूतों को खारिज कर दिया था।
ये भी पढ़ें :-प्रियंका के दावों को अखिलेश ने किया खारिज, कहा- कोई कमजोर प्रत्याशी खड़े नहीं करता
जानकारी के मुताबिक इस याचिका में कहा गया है कि अदालत को यह निर्णय लेना चाहिए कि जिस शख्स ने स्वैच्छिक रूप से ब्रिटिश नागरिकता हासिल की है उसे संसद में एक सीट भरने के लिए अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ने की इजाजत दी जानी चाहिए या नहीं।