Site icon News Ganj

आठ को राहुल करेंगे यूपी में तीन रैलियां, साथ मौजूद रहेंगे ये दिग्गज

राहुल करेंगे यूपी में तीन रैलियां

राहुल करेंगे यूपी में तीन रैलियां

लखनऊ। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया 8 अप्रैल को यूपी से चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। शामली, बिजनौर और सहारनपुर में होने वाली रैलियों में उनके साथ उत्तर प्रदेश पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के प्रभारी प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल रहेंगे।

ये भी पढ़ें :-अमित शाह का वार, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक पीएम और राहुल बाबा का चेहरा हुआ एक समान 

आपको बता दें उत्तर प्रदेश की आठ विधानसभा सीटों के लिए पहले चारण का मतदान 11 अप्रैल को होगा। इसमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपथ, गाजियाबाद और गौतमबुद्वनगर शामिल हैं।इन सीटों पर कई दिग्गजों की किस्मत इस बार दांव पर है।तीनों ही नेता 11 अप्रैल को पहले चरण में पश्चिम यूपी की आठ लोकसभा सीटों के लिए चुनावी चक्रव्यूह की रचना करेंगे।

ये भी पढ़ें :-घोषणापत्र के कवर को देख भड़की सोनिया, सवालों के जवाब देने से किया मना

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने पहले चरण की आठ सीटों में से सिर्फ 6 प्रत्याशी उतारे हैं. बागपत और मुजफ्फरनगर से जयंत चौधरी और अजीत चौधरी के खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारा है। सहारनपुर में इमरान मसूद मैदान में हैं। कैराना में हरेंद्र मालिक को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं बिजनौर से नसीमुद्दीन सिद्दीकी चुनाव लड़ रहे हैं।

Exit mobile version