नई दिल्ली। मानहानि के मामले में राहुल गांधी आज यानी गुरुवार को सूरत के एक कोर्ट में पेश होंगे। इसके लिए सुबह वह सूरत पहुंचे। लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपनाम ‘मोदी’ को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान दिया था।
Gujarat: Congress leader Rahul Gandhi arrives in Surat. He will appear before Surat Court today in connection with a case over his comment “Why do all thieves have Modi in their names”. pic.twitter.com/0rF6FYqtSw
— ANI (@ANI) October 10, 2019
ये भी पढ़ें :-राहुल जैसे राजनेता जो नैतिक जिम्मेदारी लेते हैं, वे आजकी राजनीति में दुर्लभ ही मिलते हैं -अधीर रंजन
आपको बता दें इस मामले में राहुल के खिलाफ स्थानीय बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी ने पूरे मोदी समुदाय को बदनाम किया है।
ये भी पढ़ें :-हमारी वायुसेना के अधिकारी तय करते हैं कि वे अच्छे हैं या नहीं, ऐसा ड्रामा करने की जरुरत ही नहीं- खड़गे
जानकारी के मुताबिक इसी साल लोकसभा चुनाव के दौरान एक भाषण में उन्होंने टिप्पणी की थी कि ‘सभी चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं?’ वहीँ इसी मामले को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी पटना कोर्ट में केस दर्ज कराया था, जिस मामले में पेशी के लिए राहुल गांधी पटना गए थे।