नई दिल्ली। राहुल गांधी को अमित शाह मानहानि मामले में अहमदाबाद की कोर्ट से जमानत मिल गई है। इससे पहले गुरुवार को ‘सभी मोदी चोर’ कहने के मामले में अहमदाबाद के एक कोर्ट में पेश होने के बाद राहुल ने खुद को निर्दोष बताया था।
ये भी पढ़ें :-‘मैंने वही किया, जो मुझे सही लगा, यह हमारी आस्था है कि कोई महाशक्ति है -राजनाथ
आपको बता दें अब इस मामले की अगली सुनवाई सात दिसंबर को होगी। वह तीन मामलों में कोर्ट में हाजिर होने के लिए गुरुवार से अहमदाबाद में हैं। दूसरा मामला जिसमें अभी राहुल गांधी की पेशी होनी है वह अहमदाबाद जिला सहकारी (एडीसी) बैंक से जुड़ा है।
ये भी पढ़ें :-हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: सरकार बनने पर 24 घंटे में कर्ज माफ़ करेगी कांग्रेस
जानकारी के मुताबिक कोर्ट में सुनवाई के बाद अहमदाबाद के एक रेस्तरां में राहुल गांधी और हार्दिक पटेल एक साथ दिखे। मानहानि मामले में गांधी ने ट्वीट किया, ‘मेरा मुंह बंद कराने के लिए व्याकुल, मेरे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा दर्ज मानहानि के एक मामले में पेश होने के लिए मैं आज सूरत में हूं। मेरे साथ एकजुटता दिखाने के लिए यहां जमा हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्यार एवं सहयोग के लिए मैं उनका आभारी हूं।’