Site icon News Ganj

शास्‍त्री भवन में लगी आग : राहुल बोले – मोदी जी आप फाइलें जलाकर बच नहीं सकते

शास्‍त्री भवन

शास्‍त्री भवन

नई दिल्ली। दिल्ली के शास्त्री भवन में मंगलवार को आग लग गई है। शास्त्री भवन में लगी आग पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी, फाइलें जलाकर आप बच नहीं सकते हो। आपके फैसले का दिन आ रहा है।

ये भी पढ़ें :-लाइलाज बीमारियों की आयुर्वेदिक दवाएं तैयार करेगी CSIR की 36 प्रयोगशालाएं 

आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाई

बता दें कि इस भवन में मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे आग लग गई। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाई है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की ख़बर नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें :-वाराणसी : तेज बहादुर का खारिज हो सकता है नामांकन, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस 

शास्त्री भवन में केंद्र सरकार के कई अहम मंत्रालयों का मुख्य कार्यालय

बता दें इस भवन में केंद्र सरकार के कई अहम मंत्रालयों का मुख्य कार्यालय है। इनमें मानव संसाधन विकास मंत्रालय, कानून मंत्रालय, कंपनी मामलों का मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और सांस्कृति मंत्रालय अहम हैं।

दमकल की 40 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद केमिकल फैक्ट्री की आग पर काबू पाया गया

बता दें कि सोमवार को दिल्ली के नरेना स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई थी। आग इतनी भयंकर थी कि दूर तक धुंए का गुबार उठता देखा गया। दमकल की 40 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार
आग बुझाने के दौरान अग्निशमन विभाग के दो कर्मी भी झुलस गए थे। इस घटना की नारायणा थाना पुलिस आग लगने के मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version