अमृतसर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जलियांवाला बाग नरसंहार के 100 साल पूरे होने पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां जलियांवाला बाग नेशनल मेमोरियल का दौरा किया। इस दौरान पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और राज्य मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे।वहीँ इस कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, और पंजाब के राज्यपाल शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।
Congress President Rahul Gandhi lays wreath at #JallianwalaBagh memorial on commemoration of 100 years of the massacre. Punjab CM Captain Amarinder Singh and state minister Navjot Singh Sidhu also present. #JallianwalaBaghCentenary pic.twitter.com/nEae7OUKHv
— ANI (@ANI) April 13, 2019
ये भी पढ़ें :-राफेल डील मुद्दे पर अहंकार छोड़ संयम बरते बीजेपी : शिवसेना
आपको बता दें इस घटना को लेकर ब्रिटिश सरकार ने औपचारिक तौर पर माफी मांगी थी। नरसंहार के 100 साल पूरे होने पर ब्रिटिश उच्चायुक्त सर डोमिनिक एसक्विथ अमृतसर में स्थित जलियांवाला बाग के शहीद समारक पहुंचे और वहां जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
ये भी पढ़ें :-दिल्ली में आप और कांग्रेस की राहें हुई जुदा, अकेले चुनाव लड़ने का फैसला
जानकारी के मुताबिक 100 साल पहले 13 अप्रैल 1919 को बैसाखी का दिन था। स्वर्ण मंदिर के नजदीक स्थित जलियांवाला बाग में 15-20 हजार भारतीय इकट्ठा थे। सभी लोग शांति से सभा कर रहे थे। इस सभा का आयोजन पंजाब के दो लोकप्रिय नेताओं को गिरफ्तारी और रोलेट एक्ट के विरोध में किया गया था। घटना से दो दिन पहले पंजाब में कुछ ऐसा हुआ था जिससे कि ब्रिटिश सरकार काफी गुस्से में थी।