Site icon News Ganj

चुनाव आयोग के खिलाफ बिहार में चक्का जाम, तेजस्वी के साथ राहुल गांधी भी मार्च में हुए शामिल

पटना। बिहार में मतदाता सूची की समीक्षा को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आरोप लगाया है कि गरीब, पिछड़े और वंचित वर्गों के करोड़ों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। इस मुद्दे पर आज पटना की सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन हुआ।

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दावा किया कि यह एक सुनियोजित साजिश है, जिसके तहत वोटर लिस्ट रिवीजन के नाम पर विशेष समुदायों को मतदान से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) एक ही रथ पर सवार होकर विधानसभा की ओर बढ़े, लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पुलिस ने बिहार विधानसभा के पास मार्च को रोक दिया।इसके बावजूद, तेजस्वी और राहुल गांधी ने अपने काफिले के साथ चुनाव आयोग कार्यालय की ओर कूच किया, जहां वे आयोग से इस पूरे मामले में दखल देने की मांग करेंगे।

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा – “ये गरीब विरोधी, लोकतंत्र विरोधी साजिश है। चुनाव आयोग को जवाब देना होगा कि किन आधारों पर लाखों-करोड़ों नाम लिस्ट से काटे गए हैं।” इस प्रदर्शन को लेकर बिहार बंद का भी आह्वान किया गया, जिसका कई विपक्षी दलों ने समर्थन किया है।फिलहाल पटना के कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Exit mobile version