Site icon News Ganj

कान्हा माखन पब्लिक स्कूल वैन में फटा रेडिएटर, 4 बच्चे झुलसे

School

School

मथुरा: मथुरा (Mathura) के वृंदावन (Vrindavan) में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया है, यहां पर आज सुबह एक स्कूल वैन (School van) का रेडिएटर फटने से चार बच्चे झुलस गए। घटना के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई, जिसमे झुलसे बच्चों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। पीड़ित बच्चों के अभिभावकों ने घटना के लिए स्कूल प्रबंधन (School management) को जिम्मेदार ठहराया है। उधर, मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जांच के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि हादसे में घायल हुए छात्रों का समुचित उपचार कराने की व्यवस्था की जाए, मुख्यमंत्री ने घायलों को हर संभव मदद प्रदान करने हेतु भी निर्देशित किया है।

BHU में इफ्तार पार्टी के खिलाफ सांप्रदायिक तनाव, VC का फूंका पुतला

School वैन में अचानक से फटा रेडिएटर

जानकारी के मुताबिक वृंदावन के कान्हा माखन पब्लिक स्कूल (Kanha Makhan Public School) की वैन आज सुबह पत्थर पुरा क्षेत्र से बच्चों को लेकर जा रही थी। चैतन्य विहार के पास वैन का रेडिएटर अचानक फट गया। रेडिएटर का गर्म पानी गिरने से छात्रा चित्रा और देव गोस्वामी समेत 4 बच्चे झुलस गए। घटना से बच्चे डर गए और वैन में चीख-पुकार मच गई। रेडिएटर फटने की आवाज के साथ ही हुए धमाके को सुन रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल मानवता दिखाते हुए वैन में बैठे अन्य बच्चों को गाड़ी से बाहर निकाला साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दी।

दिव्यांगजनों की प्रगति की राह आसान बनाएगी योगी सरकार

 

 

Exit mobile version