पाक। सोमवार यानी आज को प्रेस ब्रीफिंग करके बताया, ‘इस बात पर कोई शक नहीं है कि 27 फरवरी 2019 को एरियल इंगेजमेंट के दौरान दो विमान गिरे थे। भारतीय वायुसेना ने F-16 पर पाकिस्तान के झूठ को एक बार फिर बेनकाब कर दिया है।
#WATCH: Indian Air Force (IAF) releases AWACS (Airborne Warning And Control System) radar images; Air Vice Marshal RGK Kapoor confirms Pakistan F-16 was downed by Indian Mig on February 27 pic.twitter.com/YnTnlZXsP7
— ANI (@ANI) April 8, 2019
ये भी पढ़ें :-पाकिस्तान के सचिवालय में लगी आग, बिल्डिंग में पीएम मौजूद
आपको बता दें भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के एफ-16 विमान ने 27 फरवरी को भारतीय सीमा पर घुसपैठ की थी। इस दौरान दोनों देशों के लड़ाकू विमानों के बीच एक झड़प हुई थी जिसमें भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया गया था।
Air Vice Marshal RGK Kapoor: Have more credible evidence that is clearly indicative of fact that Pakistan has lost one F-16 however due to security and confidentiality concerns we are restricting the information being shared in the public domain pic.twitter.com/XrtXGOOvP8
— ANI (@ANI) April 8, 2019
ये भी पढ़ें :-लंदन कोर्ट से भगोड़े कारोबारी माल्या को झटका
जानकारी के मुताबिक पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर बम गिराए थे। जिसमें से एक भारतीय वायुसेना का बिसॉन था जबकि दूसरा पाकिस्तान एयरफोर्स का एफ-16 विमान था।’