Site icon News Ganj

प्रियंका गांधी बोलीं- मोदी सरकार ने आर्थिक सुधार को ठंडे बस्ते में डाला

जस्टिस मुरलीधर का तबादला

जस्टिस मुरलीधर का तबादला

 

नई दिल्ली। मौजूदा वित्त वर्ष में जीडीपी विकास दर के पांच फीसदी रहने के अनुमान है। इसको लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरूवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार ने आर्थिक सुधार को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

प्रियंका ने दावा भी किया कि अर्थव्यवस्था की स्थिति को ठीक करने के लिए सरकार की तरफ से कोई विश्वसनीय कदम नहीं उठाया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा कि अर्थव्यवस्था पर केंद्र सरकार को सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए था, लेकिन अब इसके सुधारने का मामला ठंडे बस्ते में बंद है।

उन्होंने दावा किया कि जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान बताते हैं कि हालात ठीक नहीं हैं। इसका सबसे ज्यादा असर व्यापार, गरीबों, दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों और रोजगार पर पड़ रहा है। सरकार की तरफ से कोई भी भरोसे लायक कार्रवाई नहीं हो रही है।

Exit mobile version