अमेठी। लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण प्रचार चरम पर है। अमेठी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और बच्चों के एक समूह का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। इस दौरान बच्चों द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को गाली देने पर प्रियंका गांधी चौंक जाती हैं।
https://twitter.com/tobeajay/status/1123436618449342464
बच्चों द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को गाली देने पर चौंक जाती हैं प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी अपने भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की संसदीय सीट अमेठी में मंगलवार को प्रचार कर रही थीं। तभी एक बच्चों के समूह से उन्होंने मुलाकात की। ये स्कूली बच्चे लगा रहे थे, जो कांग्रेस के समर्थन में नारे लगा रहे थे। बच्चे ‘चौकीदार चोर है, चौकीदार चोर है’ के नारे लगा रहे थे। बता दें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल डील में कथित भ्रष्टाचार के को लेकर इसी नारे के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधते रहे हैं।
ये भी पढ़ें :-चुनाव आयोग से मोदी को क्लीन चिट, कांग्रेस ने MCC को कहा ‘मोदी कोड ऑफ कंडक्ट’
प्रियंका गांधी ने कहा कि ये वाला नहीं, अच्छा नहीं लगेगा, अच्छे बच्चे बनो
जब तक बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द नहीं कहे थे, तब तक प्रियंका गांधी उनकी तरफ देखकर मुस्कुरा रही थी, लेकिन उस वक्त वह चौंक गईं, जब उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द कहना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने बच्चों को रोका और कहा, ‘ये वाला नहीं, अच्छा नहीं लगेगा। अच्छे बच्चे बनो। इसके बाद बच्चों ने ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ के नारे लगाना शुरू कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है।
Uncouth to the core. Imagine the filthiest of abuses that a Prime Minister has to endure from people whose only claim to fame is a nose. Lutyens outrage anyone ???? https://t.co/T5sPyKtmbr
— Smriti Z Irani (@smritiirani) April 30, 2019
गौर करने वाली बात यह है कि स्मृति ईरानी ने जो वीडियो शेयर किया है, वह एडिट किया हुआ है
बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘सोचिए एक प्रधानमंत्री को कितना कुछ सहना पड़ता है। क्या इससे लुटियंस वालों में गुस्सा दिखाई दिया?’ लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि स्मृति ईरानी ने जो वीडियो शेयर किया है, वह एडिट किया हुआ है। इस वीडियो में उस हिस्से को हटा दिया गया, जिसमें वह बच्चों को रोकती हुई दिख रही हैं।
ई-रानीे का राजा के बचाव में झूठा विडियो पोस्ट कर जनता को गुमराह करना यही बताता है कि "बच्चे मन के सच्चे " ;). https://t.co/zlYr8LwJv5
— Alka Lamba 🇮🇳 (@LambaAlka) May 1, 2019
आप नेता अलका लांबा ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि मुझे उसकी प्रतिक्रिया पसंद आई और है अच्छा
वहीं कुछ कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने पर बच्चों को रोकने के लिए प्रियंका गांधी की तारीफ कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि मुझे उसकी प्रतिक्रिया पसंद आई और अच्छा है। उन्होंने बच्चों को सही समय पर रोका। अलका लांबा ने कहा कि ई-रानीे का राजा के बचाव में झूठा वीडियो पोस्ट कर जनता को गुमराह करना। यही बताता है कि “बच्चे मन के सच्चे “।

