Site icon News Ganj

आइसोलेशन प्रियंका गांधी, कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के बाद लिया फैसला

Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आज अपना असम दौरा रद्द कर दिया है। कोरोना संक्रमित के संपर्क में आ जाने से प्रियंका ने दौरा रद्द किया है। खुद इसकी जानकारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट कर दी।

प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने कहा कि वह खुद को क्वारंटाइन हो गई हैं। वह कोरोना संक्रमित के संपर्क में आ गई थीं। उन्होंने तत्काल कोरोना जांच कराई जिसमें कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन डॉक्टर ने उन्हें आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। प्रियंका ने कहा कि इस असुविधा के लिए मैं माफी मांगती हूं, मैं कांग्रेस विजय की कामना करती हूं।

 

रॉबर्ट वाड्रा कोरोना संक्रमित

हालांकि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पति रॉबर्ट वॉड्रा कोरोना संक्रमित हैं। रॉबर्ट वॉड्रा (Priyanka Gandhi) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आए दिन चुनावी कार्यक्रम में शामिल हो रही थीं। पिछले दिनों असम और बंगाल में प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने कई चुनावी रैली और सभाओं को संबोधित किया था।

सितंबर में भी प्रियंका हुईं थी क्वारंटाइन

बता दें कि पिछले साल सितंबर में भी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) अपने घर में क्वारंटाइन हो गई थीं। उनका कूक कोरोना संक्रमित पाया गया था। डॉक्टरों ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को घर में 14 दिन तक आइसोलेट रहने की सलाह दी थी।

Exit mobile version