ज्यूरिक। भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस वक्त तीन देशों के दौरे पर हैं। जिस विमान से राष्ट्रपति यात्रा कर रहे थे उसमें बड़ी तकनीकी गड़बड़ी हुई है। इस कारण विमान तो स्विटजरलैंड के ज्यूरिक एयरपोर्ट पर तीन घंटे रुकना पड़ा।
ये भी पढ़ें :-21-22 सितंबर को चांद पर छा जाएगा अंधेरा, लैंडर विक्रम से संपर्क की उम्मीदें बेहद कम
आपको बता दें राष्ट्रपति आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया के 9 दिवसीय दौरे पर हैं। रविवार को राष्ट्रपति ज्यूरिक से स्लोवेनिया के लिए एयर इंडिया वन की विमान से रवाना होने वाले थे। तभी उसमें Rudder Fault का पता चला। इससे उनकी यात्रा काफी प्रभावित हुई।
Air India One flight carrying President Ramnath Kovind detected ‘Rudder Fault’ at Zurich (Switzerland) airport yesterday, delaying the flight by around 3 hrs. The flight was scheduled to fly from Zurich to Slovenia.President Kovind is on a visit to Iceland, Switzerland&Slovenia. pic.twitter.com/zVf8evDfrm
— ANI (@ANI) September 16, 2019