Site icon News Ganj

महाराष्ट्र में फिर लग सकता है लॉकडाउन, CM उद्धव ठाकरे ने दिए संकेत

CM UDDHAV

CM UDDHAV

मुंबई । महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसी बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav) ने कोरोना नियमों का पालन न होने चलते लॉकडाउन की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
महाराष्ट्र : महाविकास अघाड़ी सरकार में सेंध! गुजरात मे हुई शाह और पवार की मुलाकात
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav) ने राज्य में फिर से लॉकडाउन लागू करने की तैयारी के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों और स्वास्थ्य मंत्री के साथ एक बैठक की।

इस संदर्भ में मुख्यमंत्री (CM Uddhav)  ने वरिष्ठ अधिकारियों और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के साथ एक बैठक की। बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने यह निर्णय लिया है।

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते प्रसार के चलते स्वास्थ्य सुविधाएं कम पड़ रही हैं। इसके मद्देनजर ये निर्देश उन्होंने दिए हैं। मुख्यमंत्री (CM Uddhav) ने मंत्रालय और सरकारी कार्यालयों में आने वाले आंगुतकों के प्रवेश पर रोक लगाने के भी निर्देश भी दिए हैं।

Exit mobile version