नई दिल्ली। मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट की तैयारियों को शुरू कर दिया है। आगामी 10 जून से वित्त मंत्रालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा। यह पाबंदी 5 जुलाई को बजट पेश होने तक लागू रहेगी।
ये भी पढ़ें :-पहली महिला वित्तन मंत्री बनते ही दी खुशखबरी, मई में GST संग्रह 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक
आपको बता दें आम चुनावों से पहले एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया गया था। उसमें सरकार को सीमित अवधि के लिए खर्चों की राशि मंजूर की गयी थी। नई सरकार सत्ता संभाल चुकी है। पूर्ण बजट नई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ऐसे समय पेश करने जा रही हैं।
ये भी पढ़ें :-निर्मला सीतारमण बनीं पहली महिला वित्त मंत्री, मिली देश के खजाने की चाबी
जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्रालय में 10 जून से मीडिया और अन्य बाहरी मेहमानों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी। इसके साथ ही पूरे नॉर्थ ब्लॉक में कर्मचारी निजी ई-मेल का प्रयोग कार्यालय के सिस्टम पर नहीं कर पाएंगे। वहीं प्रवेश और निकास द्वार पर सीआईएसएफ के अलावा दिल्ली पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी तैनात रहेंगे।