Site icon News Ganj

बीजेपी के संकल्प पत्र पर सियासत तेज, राहुल ने कहा – बंद कमरे में तैयार किया गया है घोषणापत्र

लोकसभा चुनाव 2019

लोकसभा चुनाव 2019

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने bjp के संकल्प पत्र को ‘एक व्यक्ति’ की आवाज करार देते हुए मंगलवार यानी आज आरोप लगाया कि इस घोषणापत्र को बंद कमरे में तैयार किया गया है। यह घमंड से भरा हुआ है और इसमें दूरदर्शिता का अभाव दिखता है।

ये भी पढ़ें :-बीजेपी के संकल्प पत्र पर राहुल का बड़ा बयान, स्मृति और नकवी ने किया पलटवार 

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, ‘कांग्रेस का घोषणापत्र विचार-विमर्श के माध्यम से तैयार हुआ। इसमें 10 लाख से अधिक भारतीय नागरिकों की आवाज शामिल है। यह समझदारी भरा और प्रभावशाली दस्तावेज है।’ उन्होंने दावा किया, ‘भाजपा का घोषणापत्र बंद कमरे में तैयार किया गया है। इसमें एक अलग-थलग पड़ चुके व्यक्ति की आवाज है। यह अदूरदर्शी है और अहंकार से भरा है।’

ये भी पढ़ें :-अमित शाह और सीएम की देर रात तक चली बैठक, इन सीटों को लेकर हुआ मंथन 

जानकारी के मुताबिक सोमवार यानी बीते कल कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस करके बीजेपी के घोषणापत्र को झूठा बताया था। पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस में वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा था कि पीएम मोदी को संकल्प पत्र नहीं, बल्कि माफीनामा जारी करना चाहिए था। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने घोषणापत्र से गायब मुद्दों को लेकर भाजपा पर हमला किया था।

Exit mobile version