इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पीएम के निजी आवास के पास से गोला-बारूद मिलने से पूरे पाकिस्तानी महकमे के अंदर हड़कंप मच गया। पीएम इमरान खान के निजी आवास से महज आधे किलोमीटर दूर एक जगह पर एंटी एयरक्राफ्ट गन की 18 जिंदा गोलियां बरामद की गई। यह विदेशी मिशन पर तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीएम के घर से सटे भूखंड में गोला-बारूद देखकर पुलिस को सूचित किया था।
ये भी पढ़ें :-डीआरडीओ प्रमुख बोले – मिशन शक्ति को नहीं रख सकते थे गोपनीय
आपको बता दें घटना की सूचना मिलते ही फौरन हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और जांच-पड़ताल शुरू की। मौके पर काउंटर-टेररिज्म फोर्स, क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी और बम डिस्पोजल स्क्वॉड सहित पुलिस की विभिन्न टीमों को भी बुलाया गया। इसके बाद सावधानी से जांच-पड़ताल करने के बाद एंटी-एयरक्राफ्ट गन की 18 गोलियों को जब्त कर लिया।
ये भी पढ़ें :-पाकिस्तानी लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराने का भारत का दावा गलत – अमेरिका
जानकारी के मुताबिक गोला-बारूद को एक सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। जहां से उसे फोरेंसिक विश्लेषण के लिए एक प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। अब तक, किसी ने खान के आवास के पास गोला-बारूद रखने की जिम्मेदारी नहीं ली है।