नई दिल्ली। दमयंती के साथ राजधानी दिल्ली में हुई लूट के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस ने नोनू नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है. आपको बता दें कि एक दिन पहले ही पीएम मोदी की भतीजी के साथ दिल्ली के वीवीआईपी इलाके सिविल लाइन्स में लूट हुई थी।
ये भी पढ़ें :-पीएम मोदी 8 नवंबर को करेंगे कॉरिडोर का उद्घाटन – हरसिमरत कौर
आपको बता दें मोदी के भाई की बेटी दमयंती बेन मोदी कल सुबह अमृतसर से दिल्ली लौटी थीं। उनका कमरा सिविल लाइन इलाके के गुजराती समाज भवन में बुक था। लिहाज़ा पुरानी दिल्ली से ऑटो से वो अपने परिवार के साथ गुजराती समाज भवन पहुंचीं। वे गेट पर पहुंच कर ऑटो से उतर ही रही थीं कि तभी स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उनका पर्स छीन लिया।
ये भी पढ़ें :-महाबलीपुरम में हुई पीएम और शी जिनपिंग की मुलाकात, दोस्ती का दिखा नया अंदाज
जानकारी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने नोनू नाम के बदमाश को सोनीपत से पकड़ा है। यह पहाड़गंज नबी करीम का रहने वाला है।लूट मामले में डीसीपी नार्थ मोनिका भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि शनिवार को एक स्नेचिंग केस हुआ था। हमारी टीम ने एक गौरव उर्फ नोनू 21 साल को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया है।
Delhi: One person, identified as Nonu, has been arrested in connection with the incident of purse snatching of Damyanti Ben Modi – the niece of Prime Minister Narendra Modi. The snatched belongings have been recovered.
— ANI (@ANI) October 13, 2019