Site icon News Ganj

पुलिस ने मेनका गांधी के फर्जी अकाउंट वाले को गिरफ्तार कर लिया

Police arrested Maneka Gandhi's fake account

Police arrested Maneka Gandhi's fake account

भारतीय जनता पार्टी की सुलतानपुर से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर भ्रामक जानकारी प्रसारित करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने नगर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ चार अप्रैल को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर लखनऊ के चिनहट के रहने वाले सोनू साहनी के खिलाफ कार्वाई की गई।  नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह ने सोमवार को बताया कि कुमार की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्वाई की जा रही है।

बूथ स्तर तक भाजपा मनाएगी अपना स्थापना दिवस

सांसद के प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि सुलतानपुर की सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर भ्रामक जानकारी जनमानस को दी जा रही है। सांसद प्रतिनिधि ने इसे नियम विरुद्ध बताते हुए इससे सांसद की छवि धूमिल होने की आशंका जाहिर की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की तो पता चला कि लखनऊ के चिनहट इलाके के मुलायम नगर निवासी सोनू साहनी ने यह कार्य किया है।

Exit mobile version