Site icon News Ganj

पीएम नामांकन से पहले आज वाराणसी में करेंगे बड़ा रोड शो, गंगा आरती में होंगे शामिल

पीएम मोदी रोड शो

पीएम मोदी रोड शो

वाराणसी। pm मोदी नामांकन से एक दिन पहले आज यानी गुरुवार को वाराणसी में बड़ा रोड शो करेंगे. रोड शो की शुरुआत पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा स्थल से होगी और यह दशाश्वमेध घाट पर खत्म होगा। पीएम मोदी रोड शो के बाद गंगा आरती में भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें :-दीदी के दिल में गुंडों के लिए ममता और जनता के लिए निर्ममता : पीएम मोदी

आपको बता दें पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को तीन बजे अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे। बीएचयू की मालवीय प्रतिमा से रोड शो की शुरुआत करेंगे और अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा, जंगमबाड़ी और गोदौलिया होते हुए दशाश्वमेध तक जाएंगे।वहीँ बता दें शुक्रवार को पीएम बूथ प्रमुखों और पार्टी कार्यकर्ताओं को सुबह साढ़े नौ बजे संबोधित करेंगे. इसके बाद वे काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद 11 बजकर 30 मिनट पर वह वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

ये भी पढ़ें :-चुप रहने वाले दलित नेता ​हैं बीजेपी को पसंद, रामनाथ कोविंद को इसी का मिला इनाम 

जानकारी काशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन कर नामांकन के लिए कचहरी रवाना होंगे। पीएम के रोड शो-नामांकन में भाजपा सहित एनडीए के नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल रहेंगे।

Exit mobile version