Site icon News Ganj

लखनऊ लोकसभा सीट से राजनाथ के खिलाफ मोदी के हमशक्ल ठोंकेंगे ताल

राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह

लखनऊ।पीएम नरेंद्र मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक लखनऊ से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा चुनाव 2019 लड़ेंगे। राजधानी में उनका मुकाबला केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह से है।

ये भी पढ़ें :-Video : कन्हैया के समर्थन में उतरीं स्वरा भास्कर, बोलीं- जिया हो बिहार के लाला… 

अभिनंदन पाठक पिछले साल बीजेपी से नाराज होकर ज्वाइन की थी कांग्रेस पार्टी 

एक समय पीएम मोदी के प्रशंसक रहे अभिनंदन पाठक ने शुक्रवार को लखनऊ से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामंकन दाखिल किया। जहां पर उनका मुकाबला केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह से होना तय है। सहारनपुर के रहने वाले अभिनंदन पाठक पिछले साल बीजेपी से नाराज होकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी।

ये भी पढ़ें :-मायावती का भाजपाइयों पर हमला, कहा – कम्बल ओढ़ कर पीते हैं बीजेपी नेता 

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में हो रही है वोटिंग 

बताते चलें कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग हो रही है। राज्य में पहले चरण में 8 सीटों पर 11 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है। अब यूपी में 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग होगी। वहीं, 23 मई को वोटों की गिनती होगी।

Exit mobile version