Site icon News Ganj

पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को बताया जमीनी स्तर से उठा लोकप्रिय नेता

नीतीश कुमार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। इसके साथ ही कहा कि वह जमीनी स्तर से उठे एक लोकप्रिय नेता हैं।

नीतीश कुमार का सामाजिक सशक्तीकरण के प्रति उनका जुनून उल्लेखनीय

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ट्वीट संदेश में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और मेरे मित्र नीतीश कुमार जी को बधाई। वह जमीनी स्तर से उठे एक लोकप्रिय नेता हैं। जो बिहार के विकास को आगे बढ़ाने में सबसे आगे हैं। उनका सामाजिक सशक्तीकरण के प्रति उनका जुनून उल्लेखनीय है। मैं उनके लम्बे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।

रश्मि ठाकरे सामना अखबार की होगीं नई सम्पादक

बता दें कि रविवार को 69 वर्ष के हुए नीतीश कुमार जनता दल (जदयू) के अध्यक्ष भी हैं। उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी है। बिहार में वर्तमान में भाजपा-जदयू की साझा सरकार है।

Exit mobile version