वर्ल्ड डेस्क। 2 अक्टूबर को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सऊदी अरब के दौरे पर थे अब इसके बाद पीएम मोदी सऊदी अरब में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे । दोनों के बीच निवेश, आर्थिक संबंध के बारे में चर्चा होगी।
ये भी पढ़ें :-बिहार बाढ़: ताली सरदार को तो गाली भी सरदार को – गिरिराज सिंह
आपको बता दें अपने दौरे के दौरान, पीएम मोदी की राजधानी रियाद में खाड़ी राष्ट्र द्वारा आयोजित एक ‘निवेश शिखर सम्मेलन’ में भाग लेने की भी उम्मीद है। लेकिन पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें :-RBI के रेपो रेट पर एलान से सप्ताह के आख़िरी दिन लुढ़का शेयर बाजार
जानकारी के मुताबिक इससे पहले सलमान ने इस साल फरवरी में भारत का दौरा किया, जिस दौरान दोनों देशों ने ‘रियाद घोषणा’ में परिकल्पित रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए गहरी प्रतिबद्धता की पुष्टि की और चरमपंथ और आतंकवाद की भी निंदा की।