वर्ल्ड डेस्क। ह्यूस्टन में ऐतिहासिक कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ में शिरकत करने के बाद पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 74वें सत्र को संबोधित करने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस बैठक में शामिल होने के लिए पहले ही न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं।
ये भी पढ़ें :-सात दिनों के दौरे पर अमेरिका पहुंचे इमरान, 74वें यूएन महासभा की बैठक में होंगे शामिल
आपको बता दें पीएम यहां जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और समिट को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी अमेरिकी समयानुसार रविवार रात 10 बजे के बाद जेएफके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचे।
ये भी पढ़ें :-अठावले ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- राहुल अपनी पार्टी को ही नहीं संभाल सकते, देश कैसे चलाएंगे
जानकारी के मुताबिक 25 सितंबर को आयोजित होने वाले ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस समिट में मोदी अहम वक्ता होंगे। सूत्रों के अनुसार मोदी के संबोधन के बाद भारतीय नेता का प्रश्नोत्तर सत्र भी होगा। ब्लूमबर्ग एलपी और ब्लूमबर्ग फिलेन्थ्रॉपीज के संस्थापक माइकल ब्लूमबर्ग इसका संचालन करेंगे।