नई दिल्ली। क्रूड ऑयल के दाम बढ़ने से आने वाले दिनों में भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने के आसार हैं। आज यानी सोमवार को सप्ताह के पहले दिन राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई महानगरों में पेट्रोल और डीजल के भाव यथावत बने हुए हैं। 14 जनवरी, 1991 के बाद इंट्रा-डे में यह सबसे बड़ा उछाल होगी।
ये भी पढ़ें :-ICICI बैंक ग्राहकों को झटका, अब कैश निकासी के लिए देना होगा शुल्क
आपको बता दें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 72.03 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 65.43 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। कोलकाता की बात करें, तो यहां आज पेट्रोल 74.76 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 67.84 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
ये भी पढ़ें :-21-22 सितंबर को चांद पर छा जाएगा अंधेरा, लैंडर विक्रम से संपर्क की उम्मीदें बेहद कम
जानकारी के मुताबिक सोमवार को इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 19.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 71.95 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, वहीँ अगले 15 दिन में पेट्रोल के दाम 5-7 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ सकते है जो यह 28 साल में एक दिन की सबसे बड़ी तेजी है।