Site icon News Ganj

फ्लाइट में यात्री हुआ बीमार, फरिश्ता बने मोदी सरकार के मंत्री

Passenger

Passenger

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री डॉ बीके कराड और भाजपा सांसद डॉ सुभाष भामरे ने शनिवार को दिल्ली-औरंगाबाद फ्लाइट (Flight) में बीमार हुए एक यात्री (Passenger) की देखभाल की। मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार, एयर इंडिया के चालक दल ने यह जांचने की घोषणा की कि क्या यात्रियों में कोई डॉक्टर है। मामले की गंभीरता को समझते हुए मोदी सरकार (Modi government) के कैबिनेट मंत्री डॉ. बीके कराड (एमओएस वित्त) और डॉ.सुभाष भामरे मदद के लिए आगे आए और प्रारंभिक उपचार कर यात्री (Passenger) की मदद की।

एयर इंडिया ने ट्विटर पर कहा, “कल हमारे दिल्ली-औरंगाबाद फ्लाइट में सवार एक यात्री बीमार पड़ गया। एसओपी के अनुसार चालक दल ने यह जांचने की घोषणा की कि क्या कोई डॉक्टर बोर्ड पर था। हम डॉ बीके को धन्यवाद देना चाहते हैं। कराड (राज्यमंत्री वित्त) और डॉ. सुभाष भामरे जो तुरंत उनके पास गए।

Father’s Day को जानें कैसे मनाए खास, दें सकते है ये उपहार

हरियाणा: 18 नगर परिषदों, 28 नगर पालिकाओं के लिए मतदान शुरू

Exit mobile version