Site icon News Ganj

कोरोना से नहीं बाधित होगी संसद की कार्यवाही, बजट सत्र तीन अप्रैल तक चलेगा

संसद की कार्यवाही

संसद की कार्यवाही

नई दिल्ली। कोरोना विषाणु की महामारी को देखते हुए संसद का बजट सत्र समय से पहले स्थगित नहीं होगा और दाेनों सदनों की कार्यवाही पूर्वनिर्धारित समय तीन अप्रैल तक चलेगी।

संसद का बजट सत्र बीच में समाप्त करने की कोई निर्णय नहीं

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने (बीजेपी) संसदीय दल की बैठक में सूचित किया कि संसद का बजट सत्र बीच में समाप्त करने की कोई निर्णय नहीं हुआ है। दोनों सदनों की कार्यवाही तीन अप्रैल तक चलेगी।

योगी कैबिनेट: कोरोना पीड़ितों का मुफ्त इलाज, स्कूल-कॉलेज, मल्टीप्लेक्स 2 अप्रैल तक बंद

उल्लेखनीय है कि ऐसी अटकलें थीं कि कोरोना विषाणु के संक्रमण के कारण संसद में बड़ी संख्या में लोगों के आने को रोकने के लिए सरकार आम बजट पारित कराने के बाद संसद का चालू सत्र समय से पहले इसी सप्ताह अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर सकती है।

Exit mobile version