नई दिल्ली। पाकिस्तान दुनिया के 10 सबसे कर्जदार देशों में शामिल हो गया है। वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान उन शीर्ष 10 कर्जदार देशों में है, जिनके पास सबसे ज्यादा बाहरी कर्ज है। वह कोविड-19 महामारी के बाद ऋण सेवा निलंबन पहल के लिए पात्र बन गया है। इस वजह से पाकिस्तान को अब विदेशी ऋण हासिल करने में मुश्किल हो सकती है।
म्यांमार में सेना और विद्रोही समूहों के बीच झड़प, एक कमांडर समेत 30 सैनिकों की मौत
ये देश 10 शीर्ष कर्जदारों की लिस्ट में शामिल
10 सबसे बड़े डीएसएसआई योग्य उधारकर्ताओं अंगोला, बांग्लादेश, इथियोपिया, घाना, केन्या, मंगोलिया, नाइजीरिया, पाकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, और जाम्बिया का संयुक्त विदेशी ऋण साल 2020 के अंत में 509 बिलियन डॉलर था, जो 2019 के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक है और डीएसएसआई के दायरे में आने वाले सभी देशों के कुल विदेशी कर्ज का 59 फीसदी था।
जानकारी के मुताबिक, डीएसएसआई के दायरे में आने वाले इन देशों के पास 2020 के अंत तक बिना गारंटी वाले विदेशी कर्ज का करीब 65 फीसदी हिस्सा था। इन देशों को अलग-अलग दर पर विदेशी कर्ज मुहैया कराए गए थे। कुछ समय पहले यह रिपोर्ट आई थी कि पाकिस्तान पर जितना कर्ज है उसमें इमरान खान सरकार का योगदान 40 फीसदी है।