वाशिंगटन। पीएम मोदी के ‘हाउदी मोदी’ कार्यक्रम का हिस्सा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शामिल होंगे।भारत और पाकिस्तान के नेताओं के साथ ये दोनों बैठकें संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र से इतर न्यूयॉर्क में होंगी। ‘हाउदी मोदी’ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सोमवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़ें :-संघ की विचारधारा पर विदेशी मीडिया से चर्चा करेंगे मोहन भागवत
आपको बता दें सोमवार को ट्रंप का पहला कार्यक्रम धार्मिक स्वतंत्रता को संरक्षित रखने के लिए वैश्विक अपील करने संबंधी होगा। नाम नहीं बताने की शर्त पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप कई नेताओं से मुलाकात करेंगे, जिनमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रजेज सेबस्टियन, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़ें :-एटा: पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से लोगों में दहशत, मासूम सहित चार लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक ट्रंप मंगलवार को न्यूयॉर्क में मोदी से दोबारा मुलाकात करेंगे।मंगलवार को ट्रंप संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। अधिकारी ने कहा कि ये बैठकें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन, प्रधानमंत्री मोदी और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के साथ होंगी।