Site icon News Ganj

पदक की उम्मीद टूटी सुपरमॉम मैरीकॉम टोक्यो ओलंपिक से, कड़े मुक़ाबले के बाद हुई बाहर

छह बार की विश्व चैंपियन और 2012 लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम को प्री क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। महिला फ्लायवेट (48-51 किग्रा) स्पर्धा में उन्हें कोलंबियाई मुक्केबाज और 2016 रियो ओलंपिक की मेडलिस्ट इन्ग्रित वेलेंशिया ने 3-2 से हराया। 38 वर्षीय मैरीकॉम ने अंतिम 16 के मुकाबले में पहला सेट गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी की और दूसरा सेट अपने नाम किया। लेकिन आखिरी सेट में एक बार फिर से इन्ग्रित उनपर भारी पड़ीं।

https://twitter.com/BFI_official/status/1420693387385053186?s=20

दिल्ली की बड़ी चिंता है कुछ लोगों को, इधर प्रधानमंत्री जी का क्योटो बहा जा रहा है-सूर्य प्रताप सिंह

बता दें कि इससे पहले मैरीकॉम ने पहले दौर में डोमिनिका गणराज्य की मिगुएलिना हर्नांडिज गार्सिया को 4-1 से शिकस्त दी थी। ओलंपिक 2012 की कांस्य पदक विजेता मेरीकॉम ने अपने से 15 साल छोटी और पैन अमेरिकी खेलों की ब्रॉन्ज मेडल विजेता को हराकर प्री-क्वॉर्टर फाइनल में एंट्री ली थी।

Exit mobile version