Site icon News Ganj

ओवल टेस्ट: भारत ने इंग्लैंड को 157 रनों से हराया

ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 157 रनों से हरा दिया है। 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 210 के स्कोर पर ढेर हो गई। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में हसीब हमीद (63) ने सबसे अधिक रन बनाए। इंग्लैंड ने अपने सभी 10 विकेट अंतिम दिन ही गंवाए।

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में 157 रनों से हरा दिया है। ओवल में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया थ। इंगलैड टीम 210  रनों पर ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।

SC में याचिका खारिज, नीट यूजी परीक्षा कार्यक्रम में नहीं होगा बदलाव

भारत ने इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत की ओर से दूसरी पारी में उमेश यादव ने तीन, बुमराह, जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट चटकाये। इंग्लैंड की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी रही लेकिन जब विकेट के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो रूका ही नहीं। रोरी बर्न्स ने 50, हसीब हमीद ने 63, डेविड मलान ने 5, कप्तान जो रूट 36, ओली पोप ने 02, जॉनी बेयस्टरो ने 00, मोईन अली 00, क्रिस वोक्स ने 18, क्रेग ओवरटन ने 10, जेम्स एंडरसन ने 02 रन बनाए. जबकि ओली रॉबिन्सन 10 रनों पर नाबाद रहे।

Exit mobile version