पेइचिंग। तिब्ब्ती धर्मगुरु दलाई लामा फेंफड़े में संक्रमण के कारण दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं।वहीं चीन ने एकबार फिर दोहराया है कि उनके उत्तराधिकारी के लिए पेइचिंग से मान्यता जरूरी होगी।चीन ने यह बयान ऐसे वक्त जारी किया जब मंगलवार को दलाई लामा दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हुए हैं।
ये भी पढ़ें :-पुलवामा अटैक : जैश आतंकी निसार अहमद तांत्रे ने किया चौंकाने वाला खुलासा
आपको बता दें पिछले महीने ही दलाई लामा ने कहा था कि उनका उत्तराधिकारी भारत से होगा और चीन द्वारा चुने गए व्यक्ति को मान्यता नहीं दी जाएगी। चीन ने इस बयान को खारिज कर दिया था।जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका उत्तराधिकारी भारतीय होगा और चीन द्वारा चुने गए व्यक्ति को मान्यता नहीं दी जाएगी।
ये भी पढ़ें :-नरेंद्र मोदी दोबारा बनें पीएम तो भारत-पाकिस्तान के बीच शांति होगी बेहतर : इमरान खान
जानकारी के मताबिक बता दें कि दलाई लामा को फेंफड़े में सक्रमण के कारण दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, उनकी हालत स्थिर है। पेइचिंग दलाई लामा को एक अलगाववादी के रूप में देखता है जो तिब्बत को चीन से अलग करना चाहते हैं। वहीं 1989 में नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित दलाई का कहना है कि वह सिर्फ तिब्बतियों के लिए अधिकार चाहते हैं जिनमें धार्मिक आजादी और स्वायत्तता शामिल है।