Site icon News Ganj

ऑस्कर नामांकित निर्देशक जॉन सिंगलटन का निधन, शोक में डूबा हॉलीवुड

जॉन सिंगलटन

जॉन सिंगलटन

एंटरटेनमेंट डेस्क।ऑस्कर नामांकित निर्देशक जॉन सिंगलटन अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। उनका 51 साल की उम्र में निधन हो गया है। जॉन को 21 अप्रैल को स्ट्रोक आने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों का कहना था कि यह एक हल्का स्ट्रोक है।

ये भी पढ़ें :-एवेंजर्स’ सीरीज खत्म होने से युवती को लगा सदमा, हॉस्पिटल में करना पड़ा भर्ती 

आपको बता दें उनके परिवार ने कहा,  हम सीडर्स सिनाई अस्पताल के डाक्टर्स को उनके कुशल देखभाल और दया भावना के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं और जॉन के चाहने वालों, दोस्तों और सहकर्मियों का इस मुश्किल घड़ी में उनके प्यार और सहयोग के लिए उनका भी शुक्रिया अदा करना चाहते हैं।”

ये भी पढ़ें :-‘Avengers Endgame’ फिल्म हुई रिलीज , इसके विलेन से रहें सावधान… 

जानकारी के मुताबिक साल 1992 में, 24 साल की आयु में, सिंगलटन फिल्म ‘बॉयज एन द हूड’ के लिए ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की कैटेगरी में नामांकित हुए अब तक के सबसे कम उम्र के व्यक्ति थे।लॉस एंजेलिस में जन्मे, सिंगलटन को 1990 के दशक में अफ्रीकी-अमेरिकी निर्देशकों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता था। साल 1992 में, सिंगलटन पहले अफ्रीकी-अमेरिकी फिल्म निर्माता बने

Exit mobile version