Site icon News Ganj

कोर्ट के आदेश पर ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के खिलाफ FIR का आदेश

नई दिल्ली। ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ रिलीज से पहले एक बार फिर से विवादों में फंस गयी है। बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने अनुपम खेर व अक्षय खन्ना समेत 14 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।


ये भी पढ़ें :-प्रीति जिंटा ने टीम इंडिया के लिए लिखी ये बात 

आपको बता दें कोर्ट के आदेश के बाद ये एफआईआर जिले के कांटी थाने में दर्ज होगा. कोर्ट में दी गयी याचिका के बाद एसडीजेएम (वेस्ट) ने मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।11 जनवरी को रिलीज होनेवाली इस फिल्म पर रोक के लिए मुजफ्फरपुर में एसडीजेएम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

ये भी पढ़ें :-इरफान खान, सोनाली बेंद्रे, ऋषी कपूर के बाद अब कैंसर से जूझ रहे राकेश रोशन 

जानकारी के मुताबिक याचिका दायर करनेवाले वकील सुधीर कुमार ओझा ने अनुपम खेर(फिल्म में डॉ. मनमोहन सिंह), अक्षय खन्ना(फिल्म में संजय बारू), निर्माता हंसल मेहता, निर्देशक विजय, अभिनेत्री अहाना कुमारी, सुजैन, राम अवतार भारद्वाज, दिव्या सेठ, अर्जुन माथुर समेत 14 लोगों पर केस दायर किया था।

Exit mobile version