Site icon News Ganj

प.बंगाल: मतदान से पहले बमबारी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घायल कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत

Congress

Congress

कोलकाता।  पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वर्चस्व को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक टकराव देखने को मिल रहा है। इलाके में बमबारी के कारण एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई। वहीं, आठ लोग घायल हो गए।

पश्चिम बंगाल में छठे चरण के मतदान से पहले मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में राजनीतिक हिंसा लगातार जारी है। इस हिंसा में बलि का बकरा पार्टी के कार्यकर्ता और आम जनता बन रही है। टीएमसी और कांग्रेस के बीच टकराव की स्थिति के चलते एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई।

बता दें कि मुर्शिदाबाद में वर्चस्व को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक टकराव देखने को मिल रहा है।

आरोप है कि है कि लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं का निशाना बनाया जा रहा है। इलाके में बमबारी होने की बात सामने आ रही है, जिसमें एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई है। मृतक का नाम कासिम अली (Qasim Ali) बताया जा रहा है।

हरिहरपारा (Hariharpara) विधानसभा क्षेत्र के खोसलपुर (Khosalpur) इलाके में हुई बमबारी से आठ लोग घायल हो गए है, जिसके चलते इलाके में हालात तनावपूर्ण हैं। संभावित संघर्ष के मद्देनजर पुलिस ने पूरे क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी है।

Exit mobile version