Site icon News Ganj

तेल के दामों में बढ़ोतरी जारी, डीजल 35 पैसे और पेट्रोल 30 पैसे हुआ महंगा

नई दिल्ली। आज एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज शुक्रवार को नए रेट जारी किए, जिसके अनुसार डीजल के दामों में 35 पैसे की बढ़त हुई है, वहीं पेट्रोल 30 पैसे महंगा हो गया है। आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 92.12 रुपये प्रति लीटर है। सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार मुंबई में पेट्रोल 109.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

पिछले 11 दिनों में पेट्रोल 2.35 रुपये हुआ महंगा

आपको बता दें पिछले मंगलवार से पेट्रोल की कीमतों में इजाफा होना शुरू हुआ था। इस बीच हफ्ते में दो दिन बीते बुधवार और इस सोमवार को सिर्फ दाम स्थिर थे। इसके अलावा हर दिन कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। पिछले 11 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 2.35 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, डीजल 3.50 रुपये तक महंगा हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.54 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 109.54 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।

4 प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार है-

शहर का नाम पेट्रोल     डीजल
दिल्ली  103.54   92.12
मुंबई 109.54   99.92
कोलकाता 104.23   95.23
चेन्नई  101.01   96.60

मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। अक्टूबर में हफ्ते भर में हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हो रही है।

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे कच्चे तेल के दाम
अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातर तेजी से इजाफा हो रहा है। जिसका सीधा असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर देखने को मिल रहा है। गुरुवार को ब्रेंट क्रूड 0.45 डॉलर की बढ़त के साथ 82.40 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इसके अलावा डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.57 डॉलर बढ़कर 78.87 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Exit mobile version