Site icon News Ganj

फोन पर बात करती नर्स ने महिला को दो बार लगाई वैक्सीन

corona cases in india

corona cases in india

कानपुर। कानपुर देहात ज़िले में एक महिला का आरोप है कि एक नर्स मोबाइल पर बात करने में इतनी व्यस्त थी कि उसने कोरोना का टीका (Nurse Twice Vaccinated) दो बार लगा दिया।

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात ज़िले में एक महिला का आरोप है कि एक नर्स मोबाइल पर बात करने में इतनी व्यस्त थी कि उसने कोरोना का टीका (Nurse Twice Vaccinated) दो बार लगा दिया। बात बढ़ने पर बड़े अफसरों ने उसे समझा कर घर भेजा। हालांकि ज़िले के CMO का कहना है कि नर्स उक्त महिला को दोबारा टीका लगाने जा रही थी,लेकिन लगा नहीं पाई थी। हालांकि लापरवाही करने पर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है।

81 साल की दादी पंचायत चुनाव में उतरीं,सड़क और नाली ठीक करने का दिखाया दम

मामला कानपुर देहात की मंडौली पीएचसी का है जहां कमलेश देवी नाम की एक महिला को कोरोना की वैक्सीन लगाई गयी। चूंकि महिला से वैक्सीन लगाने वाली नर्स ने यह नहीं कहा था कि वह उठ के जा सकती है, लिहाज़ा वह वहां बैठी रही। कमलेश देवी का आरोप है कि वैक्सीन लगाने वाली नर्स ने मोबाइल पर बात करते करते उसको दोबारा वैक्सीन लगा दी (Nurse Twice Vaccinated) जब उन्होंने महिला से पूछा कि क्या यह टीका दो बार लगता है तब वह उन्हें डांटने लगी कि तुम टीका लगवाने के बाद यहां क्यों बैठी थीं? यह तुम्हारी गलती से हुआ है।

ज़िले के CMO का कहना है कि फोन पर बात करते हुए नर्स दोबारा वैक्सीन (Nurse Twice Vaccinated) लगाने वाली थी लेकिन महिला के पूछने पर उसने दोबारा वैक्सीन नहीं लगाई। हालांकि लापरवाही की वजह से महिला को काम से हटा दिया गया है और उसका सालाना इंक्रीमेंट रोकने की सिफारिश की गई है।

Exit mobile version