Site icon News Ganj

अब चुटकियों में बदलें आधार कार्ड में अपने घर का पता, देखें वीडियो

बदलें आधार कार्ड में अपने घर का पता

बदलें आधार कार्ड में अपने घर का पता

नई दिल्ली। बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर टैक्स बचाने के लिए किसी म्युचूअल फंड स्कीम्स में पैसा लगाना हो इन सभी के लिए अब आधार कार्ड जरूरी है। इसीलिए आधार जारी करने वाली सरकारी संस्था UIDAI इससे जुड़ी सर्विसेस को लगातार बेहतर कर रही है। हाल में UIDAI ने आधार में अपने घर का पता बदलवाने से जुड़ी नई सर्विस का ऐलान किया है। अब आप घर बैठे भी पता बदलाव सकते हैं।

तानाजी 100 करोड़ के पार पहुंची, अजय देवगन फैंस को कहा- शुक्रिया 

चुटकियों में करें आधार में अपना एड्रेस अपडेट- UIDAI ने इससे जुड़ा एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में घर का पता बदलावने से जुड़ी जानकारी दी गई है। UIDAI ट्वीट कर बताया है कि सबसे पहले वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाए और ‘Online Address Update’ पर क्लिक करें। सही पता डालें और सहायक डॉक्यूमेंट की कलर्ड स्कैन फाइल अपलोड कर दें। न लम्बी लाइनें, न कोई शुल्क, बस कुछ ही क्लिक्स में हो गया आपका पता अपडेट।

आइए जानते हैं कि अभी ऑनलाइन आधार ऐड्रेस चेंज कैसे करते हैं…

स्टेप- 1 सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं। यहां आपको My Adhaar वाला टैब मिलेगा। ड्रॉपडाउन के दूसरे टैब Udate Your Aadhaar में जाकर उसके ड्रॉपडाउन में तीसरा ऑप्शन Update your address online पर क्लिक करें।

स्टेप-2 इस पर क्लिक करने के साथ ही नया पेज खुलेगा। यहां नीचे जाने पर Proceed to Update Address पर क्लिक करें। फिर से एक नया पेज खुलेगा।

स्टेप-3 इस पेज पर सबसे पहले अपना आधार नंबर, फिर कैप्चा वेरिफिकेशन डालकर नीचे Send OTP पर क्लिक करें। अब आपके आधार रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उस OTP को नीचे Enter OTP/TOTP के नीचे 6 अंकों का ओटीपी डालें और नीचे Login पर क्लिक करें।

स्टेप-4 इस पेज पर अभी Update Address via Address Proof, Update Address via Secred Code का विकल्प दिया गया है। ऐड्रेस प्रूफ का विकल्प चुनने पर नए पेज में आपको नए ऐड्रेस के डिटेल्स भरने होंगे। फिर उचित दस्तावेज की तस्वीरें अपलोड करनी होंगी।

Exit mobile version