Site icon News Ganj

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल : प्रशिक्षण के अभाव में कीमैन की ट्रेन से टकरा कर मौत

Northern Railway Lucknow Division

Northern Railway Lucknow Division

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल (Northern Railway Lucknow Division) के सुल्तानपुर उपमंडल में गैंग नंबर 33 के कीमैन मोहम्मद इस्तेखार की बीते 12 दिसंबर को ट्रेन से टकरा कर मौत हो गई है। इसकी वजह कीमैनों का प्रशिक्षण नहीं दिया बताया जा रहा है।

रेलवे के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2015 के बाद अभी तक जो भी कीमैन बना है। उसमें अधिकतर कर्मचारियों को अभी तक कीमैन का प्रशिक्षण नहीं दिया गया है। इसके साथ ही भर्ती होने के बाद किसी का मेडिकल जांच भी नहीं हुई है। सूत्र बताते हैं कि कीमैन मुहम्मद इस्तेखार को पिछले कुछ महीनों से कम सुनाई पड़ रहा था और आंख से कम दिखाई भी देता था। इतनी गंभीर समस्या होने के बाद भी उनसे कीमैन जैसे जोखिम भरा काम कराया जाना रेलवे प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है।

आईसीसी महिला विश्व कप का कार्यक्रम जारी, भारतीय टीम का पहला मैच इस दिन

अब सवाल उठता है कि आखिर रेल प्रशासन ट्रैकमैनो का मेडिकल व प्रशिक्षण क्यूं नहीं करवा रहा है ? यह कहने में जरा भी संदेह नहीं है कि यदि रेल प्रशासन का यही रवैया रहा तो भविष्य में और भी ट्रैकमैनो की मौत से इंकार नहीं किया जा सकता है। रेलवे के सूत्र बताते हैं कि इसके जिम्मेदार वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय एवं मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ हैं।

Exit mobile version