वर्ल्ड डेस्क। रसायन विज्ञान के क्षेत्र में साल 2019 के लिए नोबेल पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है इस साल पुरस्कार की राशि का आधा हिस्सा जेम्स को मिलेगा मंगलवार को भौतिकी के क्षेत्र में विजेताओं की घोषणा की गई।
ये भी पढ़ें :-एनआरसी से बाहर हुए 19 लाख लोगों का क्या होगा – चिदंबरम
आपको बता दें निर्णायक मंडल ने कहा, इन हल्की, फिर रिचार्ज होने वाली और शक्तिशाली बैटरियों का इस्तेमाल अब मोबाइल फोन से लेकर लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक वाहनों तक में होता है।
ये भी पढ़ें :-पहला राफेल विमान लेने के लिए फ्रांस रवाना हुए रक्षा मंत्री राजनाथ
जानकारी के मुताबिक जॉन बी- गुडएनफ, एम स्टैनली विटिंघम, और अकीरा योशिनो को लीथियम आयन बैटरी विकसित करने के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया है। रॉयल स्वीडिश एकेदमी ऑफ साइंसेस ने आज इन विजेताओं के नाम की घोषणा की।
Loading...
loading...