नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को सबमरीन INS कलवरी का कमीशन करेंगे। इससे पहले रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि हम इस बात से इंकार नहीं कर सकते हैं कि पड़ोसी देश के आतंकवादी हमारे कच्छ से केरल तक फैले हुए तट पर इस घटना को अंजाम दे सकते हैं।
We cannot rule out that terrorists from a neighbouring country may carry out an incident on our coastline which extends from Kutch to Kerala.
I would like to assure everyone that our maritime security is absolutely strong. We are committed to ensure foolproof coastal security.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 27, 2019
उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी समुद्री सुरक्षा पूरी तरह से मजबूत है। हम अपने तटीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बता दें कि भारतीय नौसेना में कलावरी क्लास सबमरीन यानी पनडुब्बी INS खंडेरी शामिल होने जा रही है। नौसेना की ताकत को बढ़ाने के लिए आईएनएस खंडेरी को नौसेना 19 सितंबर को सौंप दिया था। आईएनएस खंडेरी दूसरी कलावरी क्लास सबमरीन यानी पनडुब्बी है।
ये पनडुब्बी 67.5 मीटर लंबी, 12.3 मीटर ऊंची और 1565 टन वजनी है। इसमें लगभग 11 किलोमीटर लंबी पाइप फिटिंग है और लगभग 60 किलोमीटर की केबल फिटिंग की गई है। स्पेशल स्टील से बनी सबमरीन में हाई टेंसाइल स्ट्रेंथ है, जो अधिक गहराई में जाकर काम करने की क्षमता रखती है। खंडेरी पनडुब्बी 45 दिन तक पानी में रह सकती है। स्टील्थ टेक्नोलॉजी से यह रडार की पकड़ में नहीं आती और किसी भी मौसम में कार्य करने में सक्षम है।
आईएनएस खंडेरी के भीतर 360 बैटरी सेल्स है। प्रत्येक बैटरी सेल्स का वजन 750 किलो के करीब है। इसके भीतर दो 1250 केडब्ल्यू डीजल इंजन है। आईएनएस खंडेरी 45 दिनों के सफर पर जा सकता है। इन्ही बैटरियों के दम पर आईएनएस खंडेरी 6500 नॉटिकल माइल्स यानी करीब 12000 किमी का रास्ता तय करना पड़ता है। ये सबमरीन 350 मीटर तक की गहरायी में भी जाकर दुश्मन का पता लगाती है। इसके टॉप स्पीड की बात करे तो ये 22 नोट्स है।