Site icon News Ganj

नहीं होगा कांग्रेस के साथ गठबंधन-आम आदमी पार्टी

नई दिल्ली। ‘आप’  पिछले काफी समय से दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की अटकलें थीं। मगर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन की अटकलों पर विराम लगा दिया है ।

ये भी पढ़ें :-पाकिस्तान के पीएम को कम से कम एक बार पुलवामा हमले की करनी चाहिए निंदा-अमित शाह 

आपको बता दें पश्चिमी दिल्ली से किसी उम्मीदवार का एलान नहीं किया गया है। फिलहाल पश्चिमी दिल्ली से भाजपा के प्रवेश वर्मा सांसद हैं। 2014 में हुए चुनाव में दिल्ली की सभी सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमाया था। इससे पहले अरविंद केजरीवाल कई मंचों से, कई बार कह चुके थे कि वो दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन को ‘लालायित’ हैं।

ये भी पढ़ें :-यहां नहीं रहेंगे वरना आदत खराब हो जाएगी-सुशील मोदी 

जानकारी के मुताबिक इससे पहले लोकसभा चुनाव 2019 के लिए दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच गठंबधन की चर्चा जोरों पर थी, क्योंकि दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने गठबंधन पर चर्चा करने के लिए दिल्ली कांग्रेस के नेताओं की आपात बैठक बुलाई थी और इस बैठक में गठबंधन पर बात नहीं बनी।

Exit mobile version