Site icon News Ganj

नीतीश कुमार ने ट्रांसजेंडर को लेकर बड़ा कदम उठाया, किया ये ऐलान

बिहार में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच नीतीश सरकार (Nitish Kumar) कई ऐलान कर रही है। सरकार ने शनिवार को पत्रकारों की पेंशन बढ़ाने का ऐलान किया। वहीं, अब सरकार ने सफाई कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। नीतीश सरकार ने अब ट्रांसजेंडर को लेकर बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का आदेश दिया है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने रविवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।

सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बिहार राज्य में सफाई कर्मचारियों के अधिकारों एवं हितों की सुरक्षा, कल्याण, पुनर्वास, सामाजिक उत्थान, शिकायतों के निवारण और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए मैंने बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का विभाग को निर्देश दिया है।

आयोग का क्या होगा काम?

सीएम (Nitish Kumar) ने आगे बताया, यह आयोग सफाई कर्मियों के हितों से संबंधित सुझाव, उनके अधिकारों की सुरक्षा के संबंध में सरकार को सुझाव देगा और सफाई कार्यों में लगे लोगों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर उसे लागू करवाने के लिए कार्रवाई करेगा।

आयोग में ट्रांसजेंडर भी होंगे शामिल

बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष एवं पांच सदस्य होंगे, जिनमें एक महिला/ट्रांसजेंडर होंगे। यह आयोग राज्य में सफाई कार्यों से जुड़े समाज के वंचित वर्ग के लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने और उनके सामाजिक एवं आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Exit mobile version