Site icon News Ganj

नीतीश कुमार की दो टूक- बिहार में कभी लागू नहीं होगा NRC

नीतीश कुमार की दो टूक

नीतीश कुमार की दो टूक

 

दरभंगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा बिहार में नागरिकता संशोधन कानून (NRC) लागू नहीं होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) भी बिना किसी बदलाव के यानि 2010 के नियमानुसार ही लागू होगा। नीतीश कुमार ने दरभंगा के मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी कैम्पस में संबोधित करते हुए ये बात कही।

अलीगढ़: एएमयू की छात्राओं पर दंगा भड़काने का आरोप, इंटरनेट 24 घंटे के लिए बंद 

नीतीश कुमार ने दरभंगा के मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी कैम्पस में संबोधित करते हुए ये बात कही

नीतीश कुमार एनआरसी को लेकर पहले भी बयान दे चुके हैं। नीतीश कुमार ने कहा था कि नागरिकता कानून को लेकर बहस होनी चाहिए और बिहार में एनआरसी लागू होने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। नीतीश कुमार की पार्टी ने संसद में नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया था। बता दें, जनता दल यूनाइटेड के नेता प्रशांत किशोर के जेडीयू छोड़ने के पीछे भी यहीं फैसला प्रमुख था।

Exit mobile version