Site icon News Ganj

सीएसआईआर-सीमैप के नए निदेशक डॉ. प्रबोध त्रिवेदी ने संभाला पदभार

डॉ. प्रबोध त्रिवेदी

डॉ. प्रबोध त्रिवेदी

लखनऊ।  सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. प्रबोध त्रिवेदी ने शुक्रवार को सीएसआईआर-केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप) के निदेशक के रूप में पद भार ग्रहण किया।

सीमैप निदेशक बनने से पूर्व, डॉ. त्रिवेदी सीएसआईआर-एनबीआरआई में आणविक जीवविज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी प्रभाग की अनुसंधान गतिविधियों का समन्वय कर रहे थे। उनका ग्रुप औषधीय रूप से महत्वपूर्ण पौधों के अणुओं और पर्यावरण जैव प्रौद्योगिकी के जैवसंश्लेषण के क्षेत्र में काम कर रहा है।

डॉ. प्रबोध त्रिवेदी  के अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में 150 से अधिक शोध प्रकाशन प्रकाशित

डॉ. त्रिवेदी द्वारा किए गए शोध को विभिन्न विज्ञान अकादमियों और संस्थानों द्वारा भी मान्यता दी गई है। प्लांट साइंस में उनके योगदान के लिए उन्हें इंडियन नेशनल साइंस एकेडमी (FNA), नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज, (FNAAS) इंडिया और नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज, (FNASc) इंडिया का फेलो भी चुना गया है। वह भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के टाटा इनोवेशन फैलोशिप के प्राप्तकर्ता भी हैं। डॉ. त्रिवेदी ने 13 पीएचडी छात्रों का सुपरवीजन किया और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में 150 से अधिक शोध प्रकाशन प्रकाशित किए हैं।

Exit mobile version