Site icon News Ganj

रुद्रपुर और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेजों के संचालन को मिली नई व्यवस्था

CM Dhami

CM Dhami

रुद्रपुर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) के निर्देशानुसार शासन द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज (Medical Colleges) रुद्रपुर और पिथौरागढ़ के सुचारू संचालन के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रपुर तथा पिथौरागढ़ के जिला चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय को चिकित्सा शिक्षा विभाग को सौंपने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा सचिन कुर्वे द्वारा इस संबंध में कार्यालय ज्ञाप जारी करते हुए पं. रामसुमेर शुक्ल राजकीय मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर के संचालन हेतु जवाहरलाल नेहरू जिला चिकित्सालय रुद्रपुर तथा राजकीय मेडिकल कॉलेज (Medical Colleges) , पिथौरागढ़ के संचालन हेतु बी.डी. पाण्डेय जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ एवं महिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ को चिकित्सा शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड को हस्तांतरित किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। यह सभी चिकित्सालय अभी तक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड के नियंत्रणाधीन थे।

शासन द्वारा जारी आदेशानुसार हस्तांतरण के बाद इन चिकित्सालयों (Medical Colleges) का प्रशासनिक एवं वित्तीय नियंत्रण संबंधित मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य/निदेशक के अधीन होगा। उक्त चिकित्सालयों में एम.सी.आई. के मानकानुसार अवशेष वांछित उपकरणों एवं औषधियों की व्यवस्था चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा की जाएगी।

इन चिकित्सालयों में कार्यरत स्टाफ के वेतन का भुगतान एक वर्ष की अवधि के लिए वर्तमान व्यवस्था के अंतर्गत चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा तथा एक वर्ष के उपरांत इन चिकित्सा इकाइयों का विधिवत संचालन पूर्ण रूप से चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा।

Exit mobile version